शिमला में 'अग्निकांड' में देखते ही देखते करीब 40 मकान खाक हो गए | Suno India

2018-04-18 5

आज सुबह-सुबह शिमला से अग्निकांड की तस्वीरें आईं. यहां करीब 40 घर आग में स्वाहा हो गए. शिमला के कैशानी गांव में जैसे ही रात करीब 3 बजे भीषण आग लगी. लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आग की चपेट में 40 से ज्यादा घर आ चुके थे. सुबह साढ़े सात बजे आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका था. जानकारी के मुताबिक, आग लगने की इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी फिलहाल अभी ये साफ नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ लोग इसके पीछे शॉर्ट सर्किट वजह बता रहे हैं.

Videos similaires